पूर्व मुख्यमंत्री के क्षेत्र में सड़क निर्माण में खराब पत्थर का उपयोग, महालूट सामाग्री के नाम पर लोकल मरे पत्थर का हो रहा प्रयोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया के ईमामगंज प्रखंड के कोठी कंड़गढ़ गांव से फुलेलडीह तक सड़क निर्माण कार्य जारी है। बता दें कि यह क्षेत्र बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह इमामगंज विधानसभा के विधायक श्री जीतन राम मांझी का है। जहां सड़क निर्माण में महालूट मची है। स्थानिय टैक्सपेयर ग्रामीण जनता का कहना है के ये सड़क निर्माण में महाघटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।

जीएसबी और लाल मिट्टी की जगह सिर्फ लोकल मरे पत्थर का प्रयोग किया गया है। वो भी बाहर से ज्यादा सामग्री नहीं डाली गई है,सड़क को ही उखाड़ कर उसी पत्थर को दबा दिया गया है। इतना ही नहीं यह सड़क की लंबाई करीब 10 किलोमीटर है। जहाँ जनता का सपना था के ये सड़क का निर्माण हो जाएगा तो झारखंड राज्य तक यात्रा करने में सुविधा होगी। लेकिन यह सड़क में प्रयोग किया गया होम पाइप का बाहरी दीवार में अभी से ही दरार पड़ गई,देखने से ऐसा प्रतीत होता है के सीमेंट की जगह पर राख का प्रयोग किया गया है।

जो जांच का विषय है। स्थानिय लोगों की मांग है के यह सड़क निर्माण में मज़ाक किया जा रहा है। सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे ठीकेदार के विरुद्ध स्थानिय जनता ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और गया ज़िलाधिकारी त्याग राजन एस एम से मांग किया है के कानूनी करवाई करते हुए,इन्हें ब्लैकलिस्टेड किया जाय। साथ ही साथ यह भी एक मुख्य मांग किया है के कोठी से जो सड़क आरही है जिसका टेंडर फुलेलडीह के लिए करा दिया गया है।

उसे तेतरिया मोड़ से गंगटी बाज़ार के लिए शिफ्ट किया जाए ,नहीं तो भारी आंदोलन की चेतावनी दिया है। क्योंकि तेतरिया मोड़ से फुलेलडीह के लिए सड़क मुम्बई और दिल्ली जैसे हाइवे की तरह पीसीसी है,जिसे बनाने की ज़रूरत नहीं है। उसी सड़क को गंगटी बाजार के लिए बना दिया जाए ताके वास्तविक में जो लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उसका निदान हो सके।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article