NEWSPR डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को भावी प्रधानमंत्री तो तेजस्वी यादव को भावी मुख्यमंत्री कहा। जिसके बाद तेजस्वी के नाम पर जमकर तालियां बजी। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भावी प्रधानमंत्री एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भावी सीएम कहा।
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री का नाम लेते हुए कहा कि हमें लगता है कि अभी से ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री से संबोधित करना चाहिए। वहीं तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री से संबोधित होना चाहिए। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेगें तो तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेगें।
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मगही में भी अपना संबोधन किया। जैसे ही उन्होंने तेजस्वी को भावी मुख्यमंत्री कहा तो जमकर तालियां बजने लगी। गया में सीएम- डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में मौजूद लोगों में तेजस्वी समर्थकों में खासा उत्साह था और उनके संबंध में हर बातों पर तालियां लग रही थी। इस तरह तेजस्वी मुख्य केंद्र बने रहे।
गया से मनोज की रिपोर्ट