NEWSPR डेस्क। गया में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के संस्थापक सह संरक्षक एवं बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जी के जन्मदिन पर दिन भर बधाइयों का दौर जारी रहा। इसी क्रम में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने मांझी को उनके पैतृक आवास में पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी एवं लंबी उम्र की कामना भी की।
पांडेय ने इस मौके पर कहा कि जीतन राम मांझी कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा है। बिहार में गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, अति पिछड़ों के आवाज हैं। उनकी विचारधारा और उनकी नीति जात-पात से ऊपर उठकर सभी वर्ग सभी धर्म के लोगों के लिए कार्य करना है। बधाई देने वालों में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, प्रदेश अध्यक्ष सिकंदरा विधायक प्रफुल मांझी,शंकर मांझी, राधेश्याम प्रसाद, रोमित कुमार, तौसिफुर्र रहमान खां लक्षुमण मांझी, मुकेश चौधरी, मेघराज तुफान, रौशन मांझी आदी शामिल थे।
गया से मनोज की रिपोर्ट