पूर्व लोकसभा स्पीकर और कांग्रेस की सीनियर लीडर मीरा कुमार पहुंची पटना,I.N.D.I.A को बताया ऐतिहासिक।

Patna Desk

पूर्व लोकसभा स्पीकर और कांग्रेस की सीनियर लीडर मीरा कुमार पटना पहुंची।बिहार में हो रहे ठाकुर ब्राह्मण विवाद पर मीरा कुमार ने कहा कि इस विषय को बंद कर देना चाहिए।जो विषय पर विवाद हो रहा है वह बिहार की छवि के लिए सही नहीं।बिहार के लोग प्रगतिशील है और जाती को खत्म करना चाहते हैं बिहारी।सारा ध्यान जाती पार्टी को खत्म करने पर केंद्रित होनी चाहिए।

जब उनसे नितीश कुमार की प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर सवाल किया गया तो मीरा कुमार ने कहा कि इंडिया का गठन एक ऐतिहासिक घटना है।इतनी सारी पार्टियां आकर उसमें जुड़ी है।बहुत ही सकारात्मक काम है यह, इसी तरह का कोई विवाद नहीं है इंडिया गठबंधन में।

वही पंजाब में कांग्रेस के विधायक की गिरफ्तारी पर मीरा कुमार ने कहा कि कानूनी मामले हैं जो गिरफ्तारी हुई है। वह कानून के तहत होती है यह एक अलग रास्ता है।इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए।

बता दे बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी मीरा कुमार बोलती दिखी उन्होने कहा कि कांग्रेस जेडीयू राजद सब साथ में हैं और सब में सद्भावना है।

Share This Article