NEWSPR DESK- सीएम नीतीश लगातार एक्टिव होते हुए नजर आ रहे हैं पूर्व सांसद विधायक एमएलसी के मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अहम बैठक बुलाई है इस बैठक को लेकर बीजेपी ने तीखा तंज कसा है।
आपको बता दें कि बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आने वाले चुनाव में नीतीश और जदयू पूरी तरह खत्म हो जाएगी बैठक का कोई मतलब नहीं है और उन्हें कोई लाभ नहीं मिलने जा रहा है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी सरगर्मियां भी तेज होती जा रही है पूर्व सांसद विधायक और विधान परिषदों के साथ बैठक कर रहे सीएम नीतीश कुमार उनसे फीडबैक भी ले रहे हैं इससे पहले नीतीश कुमार पहले के दिनों में भी सांसद विधायकों के साथ बातचीत की थी और फीडबैक भी लिया था।
खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के यह कहने पर कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं और उन्हें एनडीए में वापस आ जाना चाहिए इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता लेकिन नीतीश कुमार के साथ अब बीजेपी कोई समझौता नहीं करने जा रही है नीतीश कुमार के लिए एनडीए के तमाम रास्ते बंद हो चुके हैं बीजेपी में उनकी एंट्री पर बैन लगा दी है।