पूल का बीम हुआ क्रैक, लोगों में दहशत का माहौल

Patna Desk

 

बिहार में लगातार पुल गिरने और जर्जर  पुल का मामला सुर्खियों में है। जिस पर सियासत चरम पर है।यही मामला सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड के नरहेया में एक नदी पर बना पुल का बीम क्रैक हो गया है। जिससे लोग दहशत में है। लोगो ने पुल का बीम क्रैक होने को लेकर कई तरह की आशंका व्यक्त की है। लोगों को डर है कि जिस तरह बीम क्रैक हुआ है कहीं इससे पुल क्षतिग्रस्त न हो जाए।

मालूम हो कि छातापुर प्रखंड मुख्यालय से प्रतापगंज को जोड़ने वाली सड़क पर नरहैया के समीप बना यह पुल का बीम क्रैक कर चुका है। स्थानीय लोगो के मुताबिक पुल का निर्माण वर्ष 2009 में हुआ था। लेकिन पुल के बीम में छड़ दिखाई देने की समस्या तब से ही थी। इधर उस जगह अब क्रैक होने लगा है। जिससे खतरा बढ़ गई है।

लोगों ने बताया कि इस पथ से हजारों की आबादी हर दिन आवाजाही होती है। बड़े बड़े वाहनों का परिचालन होता है। ऐसे में पुल का बीम क्रैक हो जाना कहीं न कहीं बड़ी दुर्घटना की आशंका को जाहिर कर रहा है। ऐसे में विभाग या सरकार को चाहिए कि पुल को जांच कर समुचित पहल किया जाय।

 

Share This Article