पटना डेस्क
पटना : पिछ्ले 19 दिनों आए पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर आम से लेकर खास सभी परेशान हैं। वहीं पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल की कीमतें पेट्रोल के दर से ज्यादा हो गई हैं। लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में गुरुवार को पटना में आरजेडी कार्यकर्तों ने साइकिल मार्च निकाला। मार्च की अगुवाई लालू के दोनों बेटे तेज और तेजस्वी कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ पार्टी कई विधायक और सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
मोदी पर कसा तंज
मार्च में शामिल बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को गरीबों का दुश्मन कहते हुए कहा कि कोरोना के कारण कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। उनके पास परिवार चलाने के लिए पैसे नहीं हैं और तेल के बढ़ते दाम के कारण खाने के सामान के कीमतों में इजाफा हो रहा है। जिससे गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है कि डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गया है। ऐसा सिर्फ हमारे प्रधानमंत्री कर सकते हैं। मोदी हैं तो सब मुमकिन है, ये बिल्कुल सही साबित हुआ है।
रस्सी से खींचा ट्रैक्टर
मार्च में शामिल तेज-तेजस्वी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बढ़ते दाम के विरोध में रस्सी से ट्रैक्टर खींचा। तेज प्रताप ने कहा कि केंद्र सरकार को तेल के बढ़ी कीमतें वापस लेनी होंगी।
सोशल डिस्टेंसिंग भूले
एक तरफ तेल के बढ़े दाम को लेकर विरोध जताया जा रहा था। वहीं कोरोना से बचाव को लेकर न तो पार्टी के बड़े नेताओं और न ही कार्यकर्ताओं ने ख्याल रखा। वही, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को लंबी दौड़ लगानी पड़ी।
बता दें कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर मोदी सरकार देश के कई हिस्सों से विरोध जताया जा रहा है। आज़ादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गया है।