NEWSPR डेस्क। जगदीशपुर थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप कर्मी से बैंक जाने के रास्ते मे साढ़े सात लाख रुपए लूट की घटना अपाची बाइक सवार 3 अपराधियों द्वारा की गई थी। जगदीशपुर थानाअध्यक्ष श्रीकांत चौहान द्वारा बिना एक क्षण गंवाए तुरन्त अपराधियों तथा बाइक के हुलिए के साथ सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई।
विधी व्यवस्था डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार के द्वारा अलर्ट मेसेज पर कजरैली थाना की चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे थाना अध्यक्ष कजरैली नवनीश कुमार तथा उनकी टीम ने अलर्ट मेसेज पर त्वरित करवाई कर सख्ती से वाहन चेकिंग शुरू की। बाइक पर 3 लोगों को आता देख हुलिया के आधार पर सन्देह के कारण अपराधियों को रोकने की कोशिश की तो वे बाइक गिराकर भागने लगे।
2 अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा गया तथा रुपये से भरा बैग तथा देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया। पैसे भी सुरक्षित बरामद हो गया है। तीसरे अपराधी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से जो अपाची बाइक बरामद हुई है वो भागने वाले अपराधी के नाम पर रजिस्टर है।
थाना अध्यक्ष कजरैली नवनीश कुमार तथा उनकी टीम ने त्वरित कारवाई की तथा घटना के कुछ ही मिनटों में घटना में संलिप्त अपराधियों को लूट के पूरे पैसे के साथ गिरफ्तार किया थाना अध्यक्ष जगदीशपुर द्वारा भी बहुत ही तेजी से घटनास्थल पर पहुंच कर तुरंत सटीक जानकारी शेयर की गई जिसके कारण त्वरित वाहन चेकिंग तथा अपराधियों की समय पर पहचान हो सकी। इस शानदार कार्य के लिए थाना अध्यक्ष कजरैली तथा टीम में शामिल सभी लोगों तथा थाना अध्यक्ष जगदीशपुर को पुरस्कृत करने की कारवाई की जा रही है।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर