पेट्रोल पंप संचालक से 32 लाख की लूट मामले में 48 घंटे में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

पटना : राजधानी पटना में बीते 2 अप्रैल को गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के साधनापुरी इलाके से 32 लाख लूट लिए गए थे जिस दौरान एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर अपराधी फरार हो गए थे।इस मामले में पुलिस ने एसआईटी टीम का नेतृत्व में गठन किया और मामले की अनुसंधान में जुड़ गई।जिसमें पटना पुलिस को पहली कामयाबी इस घटना में शामिल एक अपराध कर्मी संदीप कुमार को गिरफ्तार करने के साथ मिला है। इसके पास से पुलिस ने एक काले रंग का पल्सर इसके घर से बरामद किया है।जो की तीसरा बाइक उसे घटनास्थल पर पुलिस को जांच के दौरान देखे गए सीसीटीवी फुटेज में मिला है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि गर्दनीबाग थाना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में बीते 2 अप्रैल को हुए पेट्रोल पंप संचालक से 32 लाख की लूट मामले में 48 घंटे में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है ।पुछताछ में गिरफ्तार अपराधी संदीप कुमार ने बताया की घटना में शामिल अपराधी साथियों ने 7/7 लाख का बंटवारा किया और सभी अलग हो गए।फिलहाल इस मामले में शामिल अपराध कर्मी फरार है पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा करते नजर आ रहे है ।

Share This Article