पेड़ों की छंटनी के लिए दो घंटे बाधित रहेगी बिजली।

Patna Desk

 

सासाराम अंचल के बिजली विभाग द्वारा रविवार एवं सोमवार को विद्युत तार पर लटक रहे पेड़ों की टहनियों की छंटाई के लिए शहर के एसपी जैन फीडर में लगभग 2 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इस संबंध में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल रंजन ने बताया कि आगामी रविवार एवं सोमवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान बिजली विभाग द्वारा शहर के एसपी जैन कॉलेज फिडर से निकलने वाले 11 केवीए तार के समीप से गुजरने वाले पेड़ की टहनियों को छांटने का कार्य कराया जाएगा। वहीं सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि बरसात के समय में आंधी- पानी आने के दौरान बहुत से जगहों पर पेड़ की डाली गिरने से बिजली तार क्षतिग्रस्त हो जाता है एवं लाइन ब्रेकडाउन हो जाता है। जिसको देखते हुए बिजली के तारों पर पेड़ों की डाली गिरने से बचाने के लिए उसकी कटिंग की जाएगी। विद्युत आपूर्ति बंद रहने से मोहल्ला चलानिया, सागर ,न्यू डिलिया, पंचशील एवं आलमगंज इत्यादि क्षेत्रों में लाइन बाधित रहेगी। इसलिए संबंधित क्षेत्र के लोग उक्त समय से पूर्व बिजली संबंधित कार्यों का निपटारा कर लें।

Share This Article