पेशी के लिए आए अपराधी सिविल कोर्ट से हो गया था फरार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR DESK- PATNA- पीरबहोर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए बेऊर आदर्श केंद्रीय कारा से लाए गए फरार बंदी मो आसिफ को दानापुर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी मामले में पटना सेंट्रल एसपी चन्द्र प्रकाश ने पुष्टि की है।

 

 

बताया जा रहा है की पटना सिविल कोर्ट परिसर से सोमवार को बंदी मो आसिफ हवलदार को चकमा देकर हथकड़ी सरका फरार हुआ था। जिसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पीरबहोर थाना में हवलदार के ब्यान पर बंदी फरार होने का मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त की तलाश में पुलिस जुटी।

 

 

वही पुलिस द्वारा बिछाए जाल में सूचना पर दानापुर थाना की पुलिस ने दानापुर से अपने पहचान को छुपा कर भागने के फिराक में नकाब पहने मो आसिफ को पुलिस ने धर लिया है। जिसे अब न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की करवाई मे पुलिस जुट गई है।

 

 

बताया जाता है की गिरफ्तार अभियुक्त मो आसिफ दानापुर थाना से पोक्सो एक्ट में बेऊर जेल में बंद था जिसको पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट में सोमवार को बेऊर जेल से सिविल कोर्ट स्थित पोक्सो के विशेष कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया जिस दौरान मो आसिफ फरार हुआ था।

Share This Article