पैगंबर साहब के जयंती पर हरसोउल्लास से निकला गया जुलूस, दरगाह रोड से निकलकर पहुंचा अंजुमन इस्लामिया हॉल

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर दरगाह से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया। जिस जुलूस में मोहम्मद पैगंबर साहब के नारा लगाते हुए जुलूस में पुरुष एवं बच्चे शामिल थे। वहीं जुलूस के दौरान राजधानी पटना के लंगरटोली चौराहे पर उनके स्वागत के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है।

इस मौके पर मोहम्मद अफरोज उर्फ चिंटू ने कहा कि आज के दिन पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर यहां पर जुलूस में आने वाले अतिथि के स्वागत के लिए खीचड़ा (प्रसाद) का वितरण किया। जहां हजारो की संख्या में लोगों ने इस खीचड़ा (प्रसाद) को ग्रहण किया।

वही अफरोज उर्फ चिंटू ने बताया कि ये परंपरा हमारे पूर्वज करते आ रहे है और उन्ही की देन है कि आज हम उस परंपरा को निभा रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

Share This Article