पैथोलॉजी केंद्र मरीजों को लूट रहे, बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे कई पैथ लैब, अवैध कारोबार के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में बेलगाम हो चुके पैथोलॉजी केंद्रों के संचालकों को कानून का कोई डर नहीं है। बता दें कि शहर में संचालित पैथोलॉजी जांच केंद्रों में से अधिकांश बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे। इन जांच केंद्रों पर जांच के लिये तैनात कर्मी भी अयोग्य होते।

बावजूद अवैध कारोबार करने वाले इन जांच केंद्रों के खिलाफ आजतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है। नतीजतन इनके हौंसले बुलंद हैं और खुलेआम मरीजों को लूट रहे हैं। इस बारे में जब जिले के सिविल सर्जन से बात की गई तब उन्होंने भी जिले में अवैध तरीके से पैथोलॉजी जांच केंद्रों के संचालित होने की बात स्वीकार की।साथ ही कहा कि जल्द ही एक टीम गठित कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article