पैर से दिव्यांग युवक सुल्तानगंज से जल भर कर जलाभिषेक करने चल पड़ा देवघर नगरी बाबा धाम।

Patna Desk

 

भागलपुर,भोलेनाथ के प्रति दीवानगी देखनी हो तो आ जाइए भागलपुर सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट से पूरे कच्ची कावरिया पथ पर | सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट से झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ के मंदिर की दूरी 105 किलोमीटर है और जहां पैदल जलाभिषेक करने में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है , वहीं दूसरी ओर मन में शिव को जलाभिषेक करने का ऐसा उत्साह की दोनों पैर से दिव्यांग छपरा का सूरज यादव घसीटते हुए सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा का जल पीठ पर रखकर बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो गए | सूरज ने बताया कि वह जन्म से दिव्यांग है और वह दूसरी बार बाबा को जलाभिषेक करने के लिए जा रहा है | दिव्यांग बम ने यह भी बताया कि परेशानी तो आती है लेकिन भोलेनाथ सभी कष्टों को दूर करते हैं |

Share This Article