भागलपुर – नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र में देर रात में पैसों के लेनदेन में अधेड़ की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। इसके विरोध में परिजन उग्र हो गए और उन्होंने कुछ घरों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की। हत्या की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। यह घटना देर रात करीब 10 बजे नगरपारा गांव की है। मरने वाले की पहचान किशोर कुमार उर्फ बिक्कल सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि किशोर कुमार गांव में ही मुन्ना मंडल की दुकान की मचान पर बैठे थे। उसी समय एक व्यक्ति से पैसों को लेकर उनका विवाद हो गया। पहले मारपीट हुई, फिर सिर पर पीछे से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। किशोर के भाई वशिष्ठ सिंह ने बताया पैसों के लेनदेन में हत्या की गई है। किशोर सूद पर पैसा लगाते थे। उधर, परिजनों ने गांव के कैलाश मंडल के घर पर धावा बोल दिया। उन्हें शक है कि उसी ने वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के बाद भवानीपुर, विहपुर, झंडापुर, परबत्ता, खरीक थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी मिलते ही बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर और नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश भी पहुंचे। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद मंडल टोला के सभी घरों से पुरुष फरार हो गए।
पुलिस ने कहा कि घटना के बाबत जो भी प्राथमिकी होगी उसमें दोषी पाए जाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मामले को नवगछिया पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 13 अप्रैल के रात्री में भवानीपुर थानान्तर्गत ग्राम नगरपाड़ा में बिक्कल कुमार उर्फ किशोर कुमार सिंह को धारदार हथियार से हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर भवानीपुर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा गया। घटना का जांच के क्रम में मृतक के द्वारा अवैध शराब की ब्रिकी एवं ब्याज पर पैसे लगाने की बात प्रकाश में आया है एवं मृतक के विरूद्ध बिहपुर थाना में कई शराब के कांड दर्ज है। जल्द ही कांड का उद्भेदन कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।