पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, जानिए क्या है उनकी मांगें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में सोमवार को बिहार तकनीकी सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी सीधी तौर पर मांगे हैं कि नियम के अनुसार काउंसलिंग लिस्ट जारी की जाए और 60% अनारक्षित तथा 40% आरक्षित सीटों को ध्यान में रखते हुए मेधा सूची प्रकाशित की जाए। तथा उसके बाद मेधावी छात्रों को विभाग आवंटित किया जाए।

सरकार ने 40% आरक्षित सीटों में प्राइवेट कॉलेज को भी जगह दी है। जिसके बाद प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी गई है तो 40% आरक्षण को भी बढ़ाया जाए और हर स्तर पर फर्जी अभ्यर्थियों की जांच कर उनको बहाली से बाहर करते हुए फर्जी सूची जारी कर फर्जी अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

Share This Article