पोते के तिलक उत्सव के बाद टेंट में सो रहे दादा को तेज रफ्तार आनाज से लदा ट्रक ने रौंदा

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना अंतर्गत सीतारामपुर नजीरा बुढ़िया काली स्थान वार्ड नंबर 2 के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला । जहां तिलक उत्सव के बाद तिलक उत्सव के लिए बने टेंट में सो रहे लोगों पे मुंगेर से भागलपुर की ओर जा रही 18 चक्का ट्रक ने टेंट को तोड़ते हुए सो रहे लोगों पे ट्रक से रौंद दिया।

 

जिस कारण मौके पर ही एक को मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जानकारी के मुताबिक मृतक सिकंदर सिंह के पोता और चमन लाल सिंह का बेटा मोहन कुमार का बीती रात तिलक उत्सव था । जिसको ले सड़क किनारे टेंट लगाया गया जहन परिवार और बाहर से आए गेस्ट के तिलकोत्सव मना कर दादा अपने अन्य परिवार के सदस्यों के साथ सो रहे थे । की अचानक अहले सुबह 5:00 बजे तेज रफ्तार ट्रक टेंट में जोरदार ठोकर मारते अंदर घुस पांच लोगों को रौंद डाला इस घटना में 4 लोग जख्मी हो गएऔर।

 

सिकंदर सिंह की मौत हो गई जो कि विवाह तिलक उत्सव मोहन कुमार के दादाजी है । घटना के बाद 2 घंटे तक ट्रक के अंदर फंसे एक व्यक्ति को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया । उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा और सभी एक ही परिवार के हैं । इस घटना ने समूचे सीतारामपुर नजीरा बुढ़िया काली अस्थान वार्ड नंबर 2 के ग्रामीणों को हिला कर रख दिया है और सभी परिजन सहित ग्रामीण इस घटना घटने के बाद आक्रोश व्याप्त है

 

तथा क्षतिपूर्ति की मुआवजा को लेकर मुंगेर भागलपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 80 को घटनास्थल के समीप जाम कर दिया गया है । वहीं मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने भी जिला प्रशासन से मांग की वे परिवार में घायल लोगों का इलाज सही ढंग से करवाए और उचित मुआवजा भी दे ।

Share This Article