पोस्टर वॉर में कांग्रेस ने NDA सरकार को दिखाई औकात !

Sanjeev Shrivastava

सनी झा, संवाददाता,पटना

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जहां एक तरफ सभी पार्टियों के बीच में रणनीति बनाने को लेकर होड़ लगी है। तो वहीं दूसरी तरफ कई पार्टियां सरकार को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी बीच कांग्रेस ने पोस्टर वॉर के जरिए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने राजधानी पटना में पोस्टर लगा नीतीश सरकार पर हल्ला बोला है।

दरअसल कांग्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई (CBI) जांच पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए। नीतीश सरकार को बेशर्मी करार दिया है। कांग्रेस ने बिहार में एनडीए गठबंधन को पूरी तरीके से विफल बताया है। कांग्रेस के बिहार प्रदेश के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय और कांग्रेस नेता इंजीनियर वेंकटेश रमन के द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में नीतीश कुमार और सुशील मोदी को सामने रखते हुए सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के द्वारा राजधानी में लगाए गए इस पोस्टर में कहां गया है कि बिहार में हर मोर्चे पर फेल एनडीए (NDA) सरकार अब तुम ही सहारा। इसके साथ ही कई और मुद्दों को लेकर के इस पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार को घेरा गया है। इस पोस्टर में  ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में सीबीआई जांच, या फिर नवरुणा मुजफ्फरपुर हत्याकांड में सीबीआई जांच पर भी सवाल उठाया है।

राजधानी पटना की सड़कों पर कांग्रेस के द्वारा लगाया गया पोस्टर

इसके साथ ही दुसरे पोस्टर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर के भी राजधानी पटना की बिगड़ती हालत को लेकर सवाल किया गया है। जिसमें यह बताया गया है की राजधानी पटना में बीजेपी के सांसद हैं, बीजेपी के विधायक हैं, मेयर भी बीजेपी की, शहरी मंत्री, उप मुख्यमंत्री सभी बीजेपी के तो वहीं मुख्यमंत्री एनडीए (NDA) गठबंधन का। ऐसे में स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के 47 बड़े शहरों में राजधानी पटना सबसे गंदे शहर के रूप में देखा गया है। कांग्रेस के द्वारा इस पोस्टर के जरिए “बोले बिहार, बदले बिहार” जैसे नारे के साथ सुशांत सिंह मामले में राजनीति नहीं बल्कि न्याय की मांग की गई है। साथ ही 15 साल के नीतीश सरकार को बेकार बताते हुए 15 साल बनाम इस्तीफा नहीं देंगे सरकार पर सवाल खड़ा किया गया है।

Share This Article