प्याज से भरे बोरे की आड़ में छिपा कर लाई जा रही थी 5700 लीटर शराब, ट्रक चालक गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच टू के डिडिखिली टोल प्लाजा के पास उत्पाद विभाग, एंटीलिकर की टीम व दुर्गावती पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की प्याज के बोरियों में छिपा कर ट्रक से ले जाये जा रहे 5700 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही पुलिस ने 5700 लीटर शराब बरामद कर ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

शराब के साथ पकड़ा गया ट्रक चालक राजस्थान का रहने वाला दिनेश कुमार है। बता दें कि पुलिस की उक्त टीम क्षेत्र से गुजरने वाली एन एच टू पर डिडखिली टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच एक  ट्रक को रोककर पुलिस टीम सघन तलाशी करने लग। इस क्रम में ट्रक के डाले में प्याज भरे बोरियो के आड़ में भारी मात्रा में छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब पाई गई।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने द बताया कि वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग, एंटीलिक व दुर्गावती पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी चेकिंग के दौरान एन एच टू के रास्ते यूपी की तरफ से आ रही एक डीसीएम ट्रक संख्या आर जे 14जी सी1859 की तलाशी ली गई। जिसके डाले से छोटे बड़े बोतलों से भरी पेटीयों में बंद अंग्रेजी शराब पाई गई। जिसकी कुल मात्रा लगभग पांच हजार सात सौ लीटर के करीब आंकी जा रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए पूछताछ जारी है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article