प्रखंड प्रमुख और सदर वीडीयो ने किया छठ घाट का निरीक्षण, दिए निर्देश

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कैमूर,प्रखंड प्रमुख संध्या देवी और भभुआ सदर वीडीयो सतीश कुमार ने किया छठ घाट का निरीक्षण, छठ पूजा के पूर्व साफ-सफाई का किया निरीक्षण।

प्रखंड प्रमुख संध्या देवी और भभुआ सदर बीडीओ सतीश कुमार ने भभुआ प्रखंड के छठ घाटो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड मेंबर और ग्रामीण उनके साथ मौजूद थे। लोगों ने छठ घाटों पर पसरी गंदगी उग आए जलकुंभी और पुल पुलिया के पास गिरा कूड़ा करकट से उपस्थित ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया। लोगों ने भभुआ सदर प्रमुख संध्या देवी एवं बीडीओ को बताया कि छठ घाट की साफ-सफाई में जेसीबी और ग्रेडर की जरूरत होगी। मशीनों के उपलब्ध हो जाने से छठ घाट और नदी की साफ-सफाई में सहुलियत होगी। लोगों ने भभुआ प्रमुख संध्या देवी को बताया की रतवार नदी पुल के नीचे जाने वाली रास्ते को सही व सुदृढ़ तरीके से बनाना जरूरी होगा ताकि छठ ब्रत्तियों को नदी जाने आने में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।

वही ग्रामीणों ने प्रमुख संध्या देवी व वीडीयो सतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा कि कोचडिहरा घाटों का कचरा की सफाई कराने की मांग की। भभुआ सदर बीडीओ सतीश कुमार और प्रमुख संध्या देवी द्वारा प्रखंड क्षेत्रो के सभी छठ घाटों व नगर के सभी छठ घाटों का पूर्ण रूपेण निरीक्षण के बाद छठ घाटों की साफ सफाई में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। छठ घाटो के निरीक्षण के दौरान मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड मेंबर, सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावे दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article