बुधवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा बिजली विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई और निम्नवत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभागीय निर्देश के अनुसार प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को बिजली सुधार कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। भभुआ ग्रामीण में बिलिंग एजेंसी द्वारा स्वीकृत बल 78 के विरुद्ध मात्र 54 स्टाफ़ रखा गया है जो कि एग्रीमेंट के विरुद्ध है जिसके कारण राजस्व वसूली कम हो रही है सहायक अभियंता द्वारा इस पर कोई पत्राचार नहीं करने के लिए उनके विरुद्ध विभाग को लिखने का आदेश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक अभियंता विद्युत अवर प्रमंडल मोहनिया एवं भभुआ शहरी द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध काफ़ी कम राजस्व वसूली के लिए स्पष्टीकरण एवं विभाग को प्रतिवेदित करते हुए प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा मीटर रिप्लेसमेंट में भभुआ शहरी, ग्रामीण एवं मोहनिया का बेहद ख़राब प्रदर्शन पाया गया। जिसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता,विद्युत को राजस्व बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता विधुत ,सभी सहायक अभियंता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।