NEWSPR डेस्क। अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों की ओर से आज भारत बंद को लेकर किए गए आह्वान के मद्देनजर प्रशासन जहानाबाद में ड्रोन कैमरा से भी उपद्रव करने वाले लोगों पर निगरानी रख रही है।
डीएम रिची पाण्डेय एसपी दीपक रंजन खुद जगह-जगह घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उपद्रव करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। डीएम रिची पाण्डेय ने बताया कि जो भी समस्या है लोग अपनी बात आवेदन के माध्यम से दे सकते हैं उनकी बातों पर विचार किया जाएगा। भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिले के चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ भारी पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।
इसके साथ ही बंद के दौरान अराजक तत्वों पर निगरानी के लिए गश्ती दल भी लगाया गया है। इसके अलावे डीडीसी परितोष कुमार एवं एएसपी हरिशंकर प्रसाद भी जगह-जगह घूम कर निगरानी कर रहे हैं और उपद्रव करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस बंद में आमलोगों को कोई परेशानी नही दिख रही है। जिसको लेकर जिला मुख्यालय स्थित काको मोड़, अरवल मोड़, अस्पताल मोड़, मलहचक इत्यादि जगहों पर आम जीवन सामान्य दिखा, लोग घरों से निकल कर अपने गंतव्यों की ओर जा रहे हैं। यातायात सुचारू रूप से चल रही थी। कुल मिलाकर सामान्य दिनों की तरह आज भी जहानाबाद जिले में गतिविधिया दिख रही है।
जहानाबाद से अजीत की रिपोर्ट