प्रदूषण के कारण तालाब में हो गई थी ऑक्सीजन की कमी, नतीजा दो क्विंटल से ज्यादा मछलियों की हो गई मौत, मचा हड़कंप

PR Desk
By PR Desk

पटनाः राजधानी के पुराने म्यूजियम के पीछे बने तालाब में दो क्विंटल से ज्यादा मात्रा में मछलियां मरी हुई पाई गई है। उक्त तालाब का संचालन पटना मत्स्य विभाग द्वारा किया जाता है। इतनी बड़ी मात्रा में मछलियों के मारे जाने के बाद विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ऑक्सीजन की कमी को बताया जा रहा है कारण

तालाब में मछलियों के मरने के कारण ऑक्सीजन की कमी को माना गया है। बताया गया कि तालाब के आसपास गंदगी फैली हुई थी। जिसे देखने के बाद यह साफ कहा जा सकता है कि यहां किस प्रकार मछलियों की खेती की जाती होगी। तालाब को सालों से साफ नहीं कराया गया है। ऐसे में मछलियों को जिंदा रहने के लिए ऑक्सिजन की कमी होती गई।

दुर्गंध से लोग परेशान

तालाब में इतनी बड़ी मात्रा में मछलियों के मरने के बाद अब वहां के हानिकारक दुर्गंध आनी शुरु हो गई है। जिससे तालाब के आसपास रहनेवाले लोगों बीमारी फैलने का डर पनपने लगा है।

Share This Article