प्रधानमंत्री आपको मारने, बदनाम करने, छवि खराब करने वाले भांति, भांति सुपारी किलर का नाम बताएं _ कांग्रेस ।

Patna Desk

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, सोमनाथ पासवान, बुद्धू प्रसाद, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, मो समद, असरफ इमाम, जमीर शहीदी, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय आदि ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश के भोपाल में बंदे मातरम ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर आमजन को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी सहित सभी विपक्षी दलों द्वारा भांति, भांति लोगो को मुझे मारने, मेरी छवि खराब करने, मुझे बदनाम करने के लिए सुपारी दी गई है वाली उनके बयान पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उनसे सुपारी किलर का नाम उजागर करने को कहा है।

नेताओ ने कहा जब हमारे देश के प्रधानमंत्री जो देश के सबसे इंटेलिजेंट एस पी जी सुरक्षाकर्मी के घेरे में रहने वाले जब सुरक्षित नही है तो आम जन का क्या होगा ।

नेताओ ने कहा की श्री नरेंद्र मोदी जी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हुए है, जो सस्ती लोकप्रियता के लिय कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर तरह, तरह के मनगढ़ंत, बनावटी आरोप लगाते रहते है।

नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता, नित्य दिन माननीय प्रधानमंत्री जी से भांति, भांति सुपारी किलर के बारे में पूछने का अभियान चलाएंगे जबतक वो नाम नही बता देते है।

नेताओ ने आज गया रेलवे स्टेशन, टावर चौक, बस स्टैंड समाहरणालय के पास, राय काशी नाथ मोड़, सिकड़िया मोड, मुफासिल मोड, मानपुर बाजार, पंचायती अखाड़ा आदि शहर के दर्जनों जगह पर ” प्रधानमंत्री जी सुपारी किलर का नाम बताए, नही तो अपना बयान वापस ले ” के नारो को बुलंद करते हुए आमजन के बीच प्रचार, प्रसार कि है।

Share This Article