NEWSPR डेस्क। भागलपुर पिरपौती में गरीब तबके के लोगों को सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना दिया जाता है ताकि गरीब लोग अपना एक आशियाना बनाकर खुशी-खुशी रहें लेकिन कुछ प्रतिनिधि और अधिकारियों ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना को उगाही का अड्डा बना दिया है। ताजा मामला पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत कीर्तनया पंचायत का मामला सामने आया है।
जिसमें ग्रामीणों ने लिखित तौर पर पीरपैंती प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर के मुखिया शिव कुमारी देवी और वार्ड सरवन कुमार के विरोध कुल 13 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में खुलेआम घूस मांगने का आरोप लगाया है। अब देखना है कि कब तक पीरपैंती प्रखंड विकास पदाधिकारी ऐसे मुखिया और वार्ड पर कार्रवाई करते हैं।
इस विषय में जब वहां के सरपंच से पूछा गया। तो उसने साफ साफ कहा है कि पूरे पंचायत को मुखिया प्रतिनिधि झुंपा सिंह लूट का अड्डा बना दिया है। अगर प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यवाही नहीं करते हैं। तो इसके विरोध डीएम डीडीसी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर