प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीआरएम ने स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण ।

Patna Desk

 

भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों के उन्नयन एवं विकास योजना में शामिल किए गए सासाराम रेलवे स्टेशन का शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के डीआरएम राजेश कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का विधिवत जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 9 बजे से रेलवे मंत्रालय द्वारा संचालित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। इसके लिए सासाराम रेलवे स्टेशन को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है तथा आम लोगों के लिए स्टेशन परिसर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी आयोजित किया जाएगा। जहां भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था रहेगी। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने पूरे परिसर का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मौके पर रेलवे कोआर्डिनेशन विभाग के हरिश्चंद्र यादव, स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पाण्डेय, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत सहित रेलवे के अन्य पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

Share This Article