प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के तहत मानव भारती हेरिटेज़ चाँद को कौशल विकास केंद्र की मान्यता प्राप्त हुई है।जिसके अंतर्गत 15 से 45 आयु वर्ग के कुल 120 अभ्यर्थियों को चार विधाओं में जैविक उत्पादक सामुदायिक पत्रकारिता मेकअप कला डाटा इंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं पूर्णतया निःशुल्क होगा साथ ही क्षेत्र के युवाओं के कौशल विकास के संवर्द्धन में सहायक सिद्ध होगा। इच्छुक अभ्यर्थी “स्किल इंडिया पोर्टल” पर अपना निबंधन करा सकते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार पांडेय ने बताया की मानव भारती हेरिटेज के स्थापना का उद्देश्य ज़िले के शैक्षणिक गतिविधि एवं कौशल विकास को बढ़ावा देना है।नई शिक्षा नीति भी छात्रों के कौशलात्मक विकास के लिए अभिप्रेरित करती है ऐसे में कौशल विकास केंद्र छात्रों एवं समाज के कौशल विकास में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, एवं क्षेत्रवासियों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया है।