प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ की समीक्षा बैठक

PR Desk
By PR Desk

नई दिल्ली/पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ की समीक्षा बैठक। इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। नीतीश कुमार ने बिहार में बाढ़ के वर्तमान स्थिति की जानकारी प्रधानमंत्री को दी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे।

बिहार में बाढ़ से हालात लगातार खराब हैं। 16 जिलों की 73 लाख की आबादी इस विभीषिका का सामना कर रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। लेकिन बारिश की वजह से ज्यादातर नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है।
इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार में बाढ़ से अभी तक के हालात के साथ सरकार की तरफ से चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को बागमती का जलस्तर बढ़ने से दरभंगा शहर के आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुस गया। शहर के पश्चिमी इलाके बेला, जालान कॉलेज इलाका, नया घराड़ी समेत कई मोहल्लों में पानी एक से दो फीट की तक पहुंचा है। एनएच 57 की ओर से बाढ़ का पानी आने के कारण कई अन्य मोहल्लों में स्थिति गंभीर बनी है। इसके अलावा उत्तर बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।

Share This Article