विश्वकर्मा पूजा के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत किया। बताते चले की आज पीएम मोदी का भी जन्मदिन है। इसी मौके पर केंद सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना का तोहफा दिया जो समाज के एक बड़े तबके को आर्थिक मदद पहुंचाने का कार्य करेगी। इस योजना में सरकार ने 13000 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। आज पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा योजना का शुभारंभ का लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था भाजपा के द्वारा स्थानीय अर्चना विवाह भवन में की गई। जहां मुंगेर भाजपा विधायक सहित कई लोगों ने इन योजना के विषय में जाना और इसका अब वे लोग लाभ ले अपने जीवन स्तर को और उन्नत बनाएगें । भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने बताया की पीएम विश्वकर्मा योजना का मकसद हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों के कौशल को बढ़ावा देना है। कामगारों के उत्पादों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना भी इस योजना का लक्ष्य रखा गया है।