NEWSPR डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका मुख्यमंत्री नीतीश ने स्वागत किया। जिसके बाद विधानसभा परिसर में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार और बिहारवासियों की जमकर तारीफ की।
बता दें कि आज पहली बार देश के प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा परिसर में पहुंचे हैं। वहीं कार्यक्रम में मंच पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार को आप जितना प्यार करेंगे उससे ज्यादा प्यार आपकों वापस मिलेगा। पीएम मोदी ने बिहार के गौरवशाली इतिहास और विरासत की भी खूब चर्चा की। विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र की धरती वैशाली की चर्चा भी पीएम मोदी ने की।
इसके साथ ही साथ यह भी कहा कि आज अगर देश अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और बिहार विधानमंडल भवन के 100 साल पूरे हुए हैं तो इसमें भी एक संदेश छिपा है पीएम मोदी ने बिहार के लोगों से कहा कि आप सभी को बिहार विधानसभा भवन के शदाब्दी वर्ष की शुभकामनाएं। बिहार का ये सौभाग्य है कि जो बिहार से स्नेह करता है, बिहार उस प्यार को कई गुना करके लौटाता है। आज मुझे बिहार विधानसभा परिसर में आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होने का सौभाग्य भी मिला है।
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है। इसलिए यहां से एक संदेश देश भर में जानी चाहिए। हम भले ही अलग-अलग दलों से जुड़े हैं लेकिन विधानसभा में सभी बराबर हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि वैशाली से ही लोकतंत्र प्रसारित हुआ है। नेता प्रतिपक्ष ने मांग किया कि स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी जैसी संस्था प्रभावी हो।