प्रधानमंत्री मोदी सहित सभी केंद्रीय मंत्री पर कोर्ट में परिवाद दायर, जानिए क्या है मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है। जहां शुक्रवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पीएम सहित अन्य कई केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। बताया गया कि सरैया थाना क्षेत्र निवासी विनायक कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित साह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय उड्डयन मंत्री जयोतिराज सिंधिया ,केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित कई मंत्रियों के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है।

कोर्ट ने मुकदमे की अगली तारीख 6 अगस्त को सुनिश्चित की है। अधिवक्ता सुधिर  कुमार ओझा ने कहा कि निजीकरण के कारण आम नागरिकों के अधिकार का हनन हुआ है। देश में बेरोजगारी बढ़ी है। अराजकता बढ़ी है। मौलिक अधिकार छिन गया है। विभागों में छटनी कर मौलिक अधिकार भी छीन लिया गया है। जिसे लेकर यह परिवाद दायर किया गया है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article