प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल का चावल चोरी से बेचने पर ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकडकर स्कूल में किया हंगामा।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के कटहरा पंचायत के मध्य विघालय कुमारपुर कटहरा में प्रधानाध्यापक प्रभाकर कुमार के द्वारा विघालय के बच्चों का चावल छुपके से रसोईया के द्वारा बेचने जाने पर ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकडकर ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर किया हंगामा एंव विरोध प्रदर्शन| वही स्कूल के बच्चों को खाना भर पेट नहीं मिलने पर बच्चों ने भी खाने को लेकर स्कूल में किया हंगामा| वही ग्रामीण एंव बच्चों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रभाकर कुमार के द्वारा स्कूल का चावल चोरी से रसोईया गायत्री देवी के द्वारा गाँव के ही व्यपारी को बेचने का आरोप लगाते हुए स्कूल में जमकर हंगामा करते प्रधानाध्यापक प्रभाकर कुमार को कानूनी कार्रवाई की मांग कि गई| इस मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रभाकर कुमार ने बताया कि चावल बेचने का आरोप ग्रामीणों एंव बच्चों द्वारा गलत लगाया जा रहा| चावल को रिफ्रेश के लिए गाँव के ही लोगों के पास भेजा जा रहा था| ग्रामीणों के द्वारा एंव बच्चों के खाना नहीं देने का आरोप गलत बताया जा रहा है| जबकि चावल पुरी साफ है, और स्कूल के कई बच्चे खाने नहीं मिलने की बात कही जा रही है, जो आप साफ तस्वीरों में देख सकते| इस घटना की जानकारी उपमुखिया सीता देवी एंव प्रतिनिधि संजय मंडल, वार्ड अध्यक्ष शबनम कुमारी के प्रतिनिधि तेजनारयण कुमार,को मिलने पर स्कूल पहुंचकर मामले को शांत कराते हुए उच्च अधिकारी सूचना देकर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई|इस दौरान तमाम ग्रामीण व अभीवावक, एंव बच्चे मौजूद थे|

Share This Article