प्रभावित क्षेत्रों में माहौल शांतिपूर्ण, शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का करें सहयोग।

Patna Desk

 

रामनवमी के अवसर पर गुरुवार की शाम निकली शोभायात्रा के दौरान उपजे विवाद के पश्चात शुक्रवार को जिला मुख्यालय सासाराम में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शहरवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिले में रामनवमी की शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा ली गई थी। लेकिन जुलूस के दौरान कुछ अफवाहों की वजह से दो समुदायों में विवाद उत्पन्न हो गया था। जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों की मदद से विवाद का निपटारा करा दिया गया। लेकिन 31 मार्च को पुनः सूचना प्राप्त हुई कि कुछ उपद्रवी लोगों द्वारा नवरत्न बाजार, जानी बाजार आदि इलाकों में डरा धमकाकर जबरन दुकानों को बंद कराया जा रहा है। जिससे दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई तथा एक दो जगहों पर पत्थरबाजी भी की गई। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाकों में पुलिस बल एवं दंडाधिकारीयों की तैनाती की गई तथा एहतियातन इंटरनेट सेवा को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया। डीएम ने कहा कि इसके बाद से कहीं से भी हिंसक झड़प की सूचना नहीं प्राप्त हुई है तथा स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है। हालांकि इस घटना में कुछ लोगों हल्की-फुल्की चोटें आई हैं लेकिन गोली लगने की सूचना पूरी तरह गलत है। अफवाह फैलाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दो एफआईआर दर्ज कर दोनों तरफ से कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके साथ हीं अन्य उपद्रवियों की भी पहचान कर ली गई है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं डीएम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें तथा जिला प्रशासन पर भरोसा रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

धारा 144 लगाने की खबर गलत-

शहर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के पश्चात धारा 144 लगाने की बात पर डीएम ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। कहीं भी धारा 144 नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि एक एसआई द्वारा धारा 144 लगाने की एनाउंसमेंन की गई थी।

जिनसे लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया तथा उनके द्वारा बताया गया कि भीड़ को नियंत्रित करने एवं लोगों को घरों में सुरक्षित भेजने के उद्देश्य से प्रयोग के तौर पर एक दो बार धारा 144 लगाने की बात कही गई थी। इसलिए शहर में धारा 144 लगाने की बात पूरी तरह निराधार है।

Share This Article