NEWSPR DESK- आनलाइन गेम के जरिए जालसाजी करने वाले गिरोह के 12 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद दो और सदस्य पुलिस के शिकंजे में आ गए हैं। इनके पास से कई मोबाइल, सिम व लैपटाप बरामद किया गया है। पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि, अभी पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन गुरुवार को इसका राजफाश वह कर सकती है।
आनलाइन गेमिंग के नाम पर उप्र व बिहार के लोगों को ठगने वाले गिरोह का यमुनानगर की पुलिस ने मंगलवार को भंडाफोड़ किया था। नैनी व एसओजी यमुनानगर की टीम ने गैंग के सरगना समेत 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में पता चला था कि ये तीन वेबसाइट लेजर, 99 एक्सचेंज और 11 एक्स प्ले के माध्यम से क्रिकेट, फुटबाल, हाकी, लूडो, बाक्सिंग, चेस, कार रेस आदि खेलों में रुपये लगवाते थे। 15 दिन में 2.53 करोड़ रुपये की कमाई की थी। मंगलवार शाम सभी 12 जालसाजों को जेल भेज दिया गया था।