प्रशांत किशोर ने कहा बिहारी मजदूर बनने के लिए पैदा नहीं हुआ है, व्यवस्थाओं ने बिहारियों को मजबूर किया है।

Patna Desk

 

जन सुराज पदयात्रा के दौरान केसरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के जमीन में कोई कमी नहीं है, यहां के जमीन को नेताओं और व्यवस्थाओं ने बर्बाद करके रख दिया है। आज हमें दूसरे राज्यों के लोग बेवक़ूफ़ समझते हैं। हम बेवक़ूफ़ नहीं है, यहां की व्यवस्थाओं ने हमे बेवक़ूफ़ बना दिया है। जिस दिन बिहार की जनता जाग जाएगी और अपने परिवार के लिए सही सरकार चुन कर लाएगी, उस दिन उनके लिए विकास की धारा खुद बहने लगेगी।

आज हमारे नौजवान भाई 10-15 हजार की नौकरी पाने के लिए दूसरे राज्यों में भटकते हैं। क्या अगर व्यवस्थाओं को सुधारा गया तो यही लोग बिहार में रोजगार पैदा नहीं कर सकते? बिल्कुल कर सकते हैं! हम बिहारियों में ताकत की कोई कमी नहीं है, न ही बिहारी मजदूर बनने के लिए पैदा हुआ है, व्यवस्थाओं ने बिहारियों को मजबूर किया है। जिसे हम बिहारियों को एक साथ सुधारना होगा।

Share This Article