NEWSPR DESK- मानसून की लगातार बारिश होने से पटना में जलजमाव से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वही गंगा नदी भी अपनी उफान पर है और गंगा नदी में तेज बहाव के कारण पटना सिटी के फतुहां स्थित कच्ची दरगाह के पास गंगा नदी पर बना पीपा पूल को खोल दिया गया जिससे पटना और राघोपुर दियरा का संपर्क भी टूट गया।
पीपा पूल खुलने से अब हालात यह है कि पटना से राघोपुर जाने और राघोपुर से पटना आने के लिए लोगों को अब मौत की सवारी करनी पड़ रही है। आलम यह है कि अब राघोपुर दियरा वासियो को पटना आने जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है जहाँ नाव पर ही बड़ी संख्या में लोग अपनी वाहन को भी नाव पर लादकर पटना आने जाने को मजबूर है.
तो वही नाव चालक भी मोटी रकम कमाने के चक्कर मे लोगों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है नाव की छमता से अधिक लोगो को बैठाकर गंगा नदी पार करा रहे हैं, नाव पर सिर्फ आम लोग ही नही बल्कि बड़ी गाड़िया भी लादकर नाविक मौत की सवारी करा रहे है।
हालांकि प्रशाशन के तरफ से यह यह स्पस्ट तौर पर आदेश है कि क्षमता से अधिक सवारी नही बैठाना है, लेकिन आदेश को दरकिनार करते नाव पर ओवरलोड सवारी यात्रा कर रहे है।लेकिन इसे देखने या फिर रोकने बाला कोई नही है,पुलिस भी नही है,जिसका फायदा नाविक उठाते है। अगर कोई हादसा हो जाता है तब जाकर सरकार की आंखे खुलती है,तब तक बहुत देर हो चुका होता है। इन सबके बीच मे जरूरत यह होगी कि समय रहते प्रशाशन को इसकी निरन्तर निगरानी करनी पड़ेगी कि नाव पर ओवरलोड ना हो।