प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बवाल, खाने की व्यवस्था को लेकर उठाई आवाज, कहा- जानवरों जैसा दिया जाता है खाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में पीरपैंती प्रखंड के अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय परिसर में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य का तीन दिवसीय घर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में जितने भी वार्ड सदस्य भाग ले रहे हैं, सभी के भोजन की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

वहीं वार्ड सदस्यों ने खाने का विरोध किया और कहा जानवरों के जैसा दिया जा रहा है। खाना चावल और दाल खाते हैं सब्जी सलाद और पापाड़ केवल कागजात पर तैयार हो रहा है। सूत्रों से खबर है सरकार के द्वारा प्रति वार्ड सदस्य को ₹200 का खाना खिलाया जाना है। सदियों से वार्ड सदस्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा हैं जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे जब इस मामले पर नजीर संजीव कुमार से जानकारी ली गई, तो तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया ऐसी कोई बात नहीं है और सभी वार्ड सदस्यों पर अपना रौब दिखाने लगे कि जैसे सभी वार्ड सदस्यों के बीच में एकमात्र नाजीर संजीव कुमार ही सही बोल रहें हैं।

अब देखना यह है कि वार्ड सदस्यों के द्वारा जो खाने का विरोध किया गया। उस पर कार्रवाई होती भी है या नहीं, वार्ड सदस्यों के आरोप से साफ जाहिर होता है। नजीर संजीव कुमार के द्वारा खाने में भारी लूट किया जा रहा है, संजीव कुमार उर्फ नाजिर ने अपनी कालाबाजारी छुपाने के लिए आवंटन की जानकारी देने से भी मना कर दिया सूत्रों से यह भी खबर है इनके द्वारा दलालों को भी संरक्षण प्राप्त है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article