प्राइवेट फाइनेंस कंपनी ने ग्राहकों को लोन देने के नाम पर लगाया चूना, लाखों रुपए का गबन, खाताधारकों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के मोतिहारी से है। जहां एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी ने ग्राहकों को लोन देने का प्रलोभन देकर लाखों रुपये वसूलकर रातों रात फरार हो गया। खाता धारकों को कार्यालय में ताला लटकने की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर कार्यालय पर जमकर हंगामा किया गया। वहीं फाइनेंस कंपनी के विरोध थाना में आवेदन देने पर कार्रवाई नहीं करने की बात कहने से आक्रोशित होकर खाता धारक ने मोतिहारी -अरेराज मुख्य मार्ग पर रघुनाथपुर के पास आगजनी कर जाम कर दिया गया।

सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। खाता धारकों के अनुसार मोतिहारी शहर के पास रघुनाथपुर में माइ स्थान मंदिर के पास कमल पिंकप प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस कंपनी द्वारा शाखा खोला गया था। शाखा द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में गरीब व कमजोर लोगी को 60 हज़ार आसान किस्तों पर लोन देने का प्रलोभन देकर खाता खोला गया।

खाता खोलने के बाद कम्पनी द्वारा खाता धारकों के खाता में 60 हज़ार लोन स्वकृत होने का मैसेज दिय्या गया ।मैसेज जाने के बाद सैकड़ों खाता धारक से 3500 सौ प्रति खाता धारक से राशि वसूल किया गया। खाता धारकों से राशि वसूल के बाद कम्पनी के कार्यालय में ताला लटकने के सूचना पर सैकड़ों महिला पुरुष पहुचकर हंगामा करने लगे। सड़क जाम की सूचना पर पुलिस पहुचकर लोगो को समझने में जुटी है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article