NAWADA: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सस्पेंस पूरी तरह से खत्म हो चुका है . चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि बिहार में विधानसभा का चुनाव वक्त पर ही होगा चुनाव को लेकर सस्पेंस खत्म होते ही अब आरजेडी पूरी तरह से चुनावी मूड में आने को तैयार हो गई है. बता दें राजद युवा जिला अध्यक्ष प्रेमा चौधरी की अध्यक्षता में राजद जिला कार्यालय नवादा में जिला और प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक की गई. इस बैठक में संगठन को मजबूत करने और आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे जिले में बूथ कमेटी को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई. इस बैठक को सम्बोधित वहा मौजूद तमाम नेताओं ने किया। वहा मौजूद प्रधान महासचिव मोहम्मद तनवीर आलम ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पार्टी के विचारों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
मेसकौर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि युवा ही किसी दल का दिल होता है और सौभाग्य की बात है कि राजद के पास सबसे ज्यादा युवा सदस्य की शक्ति है इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में राजद की जीत सुनिश्चित है. वही मगध प्रमंडल के छात्र अध्यक्ष कुंदन राय ने मंच संचालन करते हुए कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के झूठे वादों को समझ गई है बिहार की जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है बिहार के लोगों को उन पर से विश्वास उठ गया है. इस बार जनता की पसंद केवल तेजस्वी ही है और जनता बिहार के सीएम रूप में तेजस्वी यादव को ही देखना चाहती है.