प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को चोर बनाकर की गई जमकर कुटाई, प्यार के चक्कर में पहुंच गया थाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद रिसियप थाना क्षेत्र के गउरा गांव में अहले सुबह लगभग दो बजे अपने प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की चोर बताकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चोर कहकर की गई युवक की पिटाई की सूचना पर गउरा गांव पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया।

हलांकि पुलिस इस मामले को चोरी की घटना से ही जोड़ कर चल रही है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोर की पहचान करकटा गांव निवासी पंकज पासवान के रूप में की गई है और पूर्व में भी वह बारुण में चोरी के मामले में ही गिरफ्तार हुए था और जिस घर मे वह पकड़ा गया वहां कोई लड़की रहती ही नहीं है।

वहीं चोरी के आरोप में  पकड़ा गया युवक पंकज ने बताया कि वह किराना दुकानदार है और पिछले एक वर्ष से वह गांव के एक युवती से प्यार करता है। बीती रात उसने फोन करके बुलाया और जैसे ही पहुंचा वैसे ही उसकी माँ ने चोर चोर का हल्ला कर दिया तथा ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज करा रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article