प्रेमी ने प्रेम विवाह में असफल होने पर अपनी ही प्रेमिका की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या

Patna Desk

 

 

NEWS PR DESK- मोतिहारी में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक लड़की के पूर्व प्रेमी ने प्रेम विवाह में असफल होने पर अपनी ही प्रेमिका की कुल्हाड़ी से काट काट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी है ।।हत्या की ये सनसनीखेज वारदात मधुबन थाना क्षेत्र के गुलेरिया गाँव की है जहां चुन्नू कुमार नामक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी है और इस घटना को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया है ।।घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मधुबन थाना क्षेत्र के गुलबरा निवासी बीरेंद्र ठाकुर की पुत्री जो कि अपनी ननिहाल गुरमिया में रहकर अपनी पढ़ाई व नानी की सेवा करती थी , उसका प्रेम प्रसंग ननिहाल के ही एक चुन्नू नामक लड़के के साथ था ।इसकी भनक जैसे ही उसके परिजनों को लगी तो उनलोगों ने अपनी बेटी को समझाबुझाकर लड़के से अलग रहने व बातचीत नही करने की बात कही,जिसके बाद लड़की उक्त लड़के से बात नही करती थी और चुन्नू उसपर लगातार शादी करने व बातचीत जारी रखने का दबाब बनाता था और उसे हमेशा परेशान करता था ।जब लड़का उसे ज्यादा परेशान करने लगा तो लड़की के परिजनों ने गांव में पंचायती भी बैठाई लेकिन लड़का वहां भी नही माना और उसने भरी पंचायत में लड़की को शादी नही करने की सूरत में जान से मारने की धमकी दिया था ।उसके बाद वो लगातार लड़की व उसके परिजनों को धमकी देता चला आ रहा था और कल रात जैसे ही उसने मौका पाया वो लड़की के घर पर पहुंच पहले तो उसके साथ अनैतिक कार्य करने का प्रयास किया और जब वो इसमें असफल रहा तो उसने वहां रखे कुल्हाड़ी से उसकी निर्मम हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया ।।। घटना उस समय की है जब उसकी नानी गाँव मे ही किसी के यहां काम करने गई थी और जब वो वापस आई तो उसने अपनी नातिन को घर मे नही पाकर उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन वो नही मिली ।रात के करीब दो बजे लड़की का दुपट्टा उसके दरवाजे पर बरामद हुआ और बाद में उसका क्षत विक्षत लाश घर के पीछे पाया गया जिसके बाद वहां हाहाकार मच गया ।।लड़की के परिजनों के कारुणिक क्रुन्दन से पूरा माहौल गमगीन हो गया और उसके बाद इसकी सूचना मधुबन थाना को दी गई ।।घटनाकी सूचना पर पहुंची मधुबन थाना की पुलिस ने जांच के क्रम में हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया ।उसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की सूक्ष्म जानकारी प्राप्त कर शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम व छापेमारी के निर्देश मधुबन थाने को दिया और एसएफएल की टीम को भी जांच के लिए निर्देशित किया । वही पुलिस उसके प्रेमी की तलाश में छापेमारी अभियान में जुट गई है ।

घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने कहा कि कल रात की ये घटना है ।सूचना पर मधुबन थाना व उन्होंने खुद जांच किया है । घटना प्रेम प्रसंग में बताई जा रही है ।

चुन्नू नामक युवक पर हत्या का आरोप लगा है ।एसएफएल की टीम को भी जांच का आदेश दिया गया है । घटना गुरमिया की है जहां बीरेंद्र ठाकुर के उन्नीस वर्षीय लड़की की काट कर हत्या कर दी गई थी ।अभी तक जो जांच में बाते सामने आई है उसमें लड़की को ब्लैकमेल करने की बात आई है ।।कुछ चिन्हित लोगो को थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है ।जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा।

 

Share This Article