प्रेमी संग कमरे में पकड़ी गई दो बच्चे की मां, ग्रामीणों ने करा दी शादी

Patna Desk

 

गया: दो बच्चे की मां कमरे में अपने प्रेमी के साथ पकड़ी गई इसके बाद ससुराल वालों ने ग्रामीण को सामने मंदिर प्रेमी के साथ महिला की शादी कर दी।

हालांकि महिला अपने प्रेमी के साथ शादी नहीं करना चाहती थी इसी कारण वह सिंदूर लगवाने समय बार-बार प्रेमी को रोक रही थी लेकिन समाज के दबाव के आगे महिला की एक नहीं चली। फिर प्रेमी महिला के मांग में सिंदूर डाल देता है। महिला का प्रेमी पास के गांव का रहने वाला है इस मामले का एक वीडियो सामने आया है।

बताया जा रहा है कि अस्थावा गांव के रहने वाले साजन कुमार का प्रेम प्रसंग कई सालों से से उत्तर गांव के रहने वाली रूबी देवी के साथ चल रहा था। साजन अमूमन रात में प्रेमिका से मिलने आता था और रात में ही चला जाता था लेकिन शुक्रवार की रात को प्रेमी जैसे ही आया लोगों की नींद खुली और उसे पकड़ लिया गया। मामला शनिवार सुबह मोहरा प्रखंड के सेवतार गांव की है।

Share This Article