NEWSPR DESK- जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित काली माता मंदिर परिसर में बुधवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया.
इसमें पर्यवेक्षक के उपस्थिति में सभी एकमत होकर निर्विरोध रूप से दूसरी बार प्रेम प्रताप सिंह उर्फ अंशु को प्रखंड अध्यक्ष पद पर चुना गया प्रखंड अध्यक्ष के पद पर सिर्फ एक नाम ही सामने आया अन्य कोई नाम सामने नहीं आया. नव निर्वाचित चुने गए अध्यक्ष को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मुन्ना सिंह पटेल एवं प्रखंड पर्यवेक्षक कंचन रातों के मौजूदगी में प्रमाण पत्र दिया गया. निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष ने विभिन्न पंचायतो से आए हुए
कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए संगठन में सभी जाति-धर्म के लोगों को जोड़ने की बात कही. वही श्री सिंह ने कहा कि जाति मजहब ऊंच-नीच के बगैर बात किए हुए मेरा मुद्दा एवं लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ पार्टी को मजबूत बनाने का है और रहेगा वही नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ अंशु ने यह भी कहा कि मै अपने पार्टी जदयू मे कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर जोड़ने का काम करेंगे ताकि आने वाला समय में जिले में ही नहीं बल्कि बिहार में सबसे ज्यादा सदस्य अगर होंगे तो वह प्रखंड भगवानपुर का नाम पहली कड़ी में जोड़ा जाएगा निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राहों पर चल कर उनके हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे.
वही प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के दौरान सक्रिय सदस्य के रूप में मोतीलाल राम, सुशील राम, सरफुद्दीन अंसारी, महेंद्र शाह, लालधारी प्रजापति, नवीन राम, उपेंद्र पटेल, जितेंद्र पाल, बाला पाल, आदि के अलावे प्रखंड एवं पंचायत के सभी डेलीगेट व सैकड़ों की संख्या में पार्टी के सभी सक्रिय सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.