प्रॉपर्टी की लालच में नौ साल के साले को उतारा मौत के घाट, हैवान बहनोई ने दो अन्य भाइयों को भी मारने का बनाया था प्लान, पुलिस ने 10 दिन में पकड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास 8 जनवरी से लापता अंशु कुमार की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। नौ साल के साले की हत्या खुद उसके अपने सगे बहनोई इंद्रजीत कुमार ने की है। बहनोई द्वारा नवादा के वीआईपी कॉलोनी में 2 कट्ठा जमीन की लालच को लेकर यह घटना को अंजाम दिया गया।

इस संबंध में नवादा के सदर एसडीपीओ विजय कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि अपहृत अंशु कुमार के दादा देव शरण यादव द्वारा प्रथम प्राथमिकी के तहत रामनगर के मनोज सिंह, बबलू सिंह, और आईटीआई के कमलनयन को अभियुक्त बनाया गया था। परंतु घटना की जांच के बाद उद्भेदन में यह सामने आया कि अपहृत अंशु कुमार के अपने बहनोई गया के नीमचक बथानी थाना के नसीर बीघा निवासी इंद्रजीत कुमार के द्वारा ही उसकी हत्या कर दी गई है।

इंद्रजीत कुमार 8 जनवरी को अपने बाइक से नवादा आकर अंशु को मिठाई खिलाने के बहाने गाड़ी पर बिठाकर नीमचक बथानी ले आए। वहां से अपने गांव नासिर बीघा ले गए। उस दिन अपने साला अंशु को पहाड़ पर घुमाने के बहाने ले गए तथा सबसे ऊपर ले जाकर संध्या में अंशु की गला घोट कर हत्या कर दी तथा लाश को एक खोह में फेंक दिया। इस घटना में अंशु के बहनोई इंद्रजीत कुमार के चाचा विकास यादव तथा इंद्रजीत के पिता संजय यादव का भी पूरा पूरा सहयोग रहा है।

पुलिस ने हत्या के आरोपी इंद्रजीत कुमार, उसके पिता संजय यादव तथा चाचा विकास यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है।  घटना के संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि अंशु की हत्या के पीछे वीआईपी कॉलोनी के 2 कट्ठे का जमीन रहा है। जिसे अंशु के पिता सुनील यादव बेचना चाह रहे थे लेकिन इंद्रजीत कुमार को यह लगा कि अगर अंशु कुमार की हत्या हो जाती है तो सारी संपत्ति पर हक मेरा हो जाएगा।

अंशु कुमार दो भाई है। बड़ा भाई बसंत कुमार की उम्र 13 साल है। इसे भी बहला-फुसलाकर मार देने का प्लान बनाया गया था। इस घटना में प्रयोग होने वाले मोटरसाइकिल एवं मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है।  एसपी धुरत सायली सावलाराम के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।

टीम में नगर अंचल के पुलिस निरीक्षक नियाज अहमद , नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष लाल बिहारी पासवान, रोह थाना अध्यक्ष रवि भूषण, नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक कपेन्द्र सिंह , पुलिस अवर निरीक्षक व  कांड के अनुसंधानकर्ता कुमार नरोत्तम, पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार डीआई यू प्रभारी के सहयोग से इस घटना का उद्भेदन में सफलता मिली है। परंतु बच्चे की हत्या पर पुलिस ने भी अफसोस जाहिर की है।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article