NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के मधुबन में पिछले दिनों एक डॉक्टर की हुई निर्मम हत्या का मोतिहारी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पिछले दिनों मधुबन के एक गांव में डॉक्टर जयलाल सहनी की हत्या उनके ही करीबियों और बिजनेस पार्टनर ने गला रेत और हाथों का नस काट कर इसलिए कर दी थी कि डॉक्टर जयलाल सहनी का उनलोगों से दो बीघे जमीन का विवाद चल रहा था।
साथ ही कुछ रूपयों के लेन देन का भी विवाद था जिसको लेकर दोनो पक्षों में पिछले कई महीनों से गर्मा गर्मी थी। क्योंकि डॉक्टर और हत्यारे पहले से मित्र थे और वे सभी मिलजुल कर जमीन का कारोबार करते थे, लेकिन जयलाल सहनी ने करीब दो बीघा जमीन का कागज और कुछ रुपए अपने पार्टनर से छिपा लिया था जिसके कारण दोनो पक्षों ने तनातनी हो गई थी। मामले का निबटारा प्रेम पूर्वक नही होने के कारण अपराधियों ने एक योजना के तहत उसके घर से उक्त जमीन का कागजात चुराने का प्लान बनाया और पांच की संख्या में अपराधी उनके पिछले दरवाजे से डॉक्टर के घर में प्रवेश कर गए और कागज की खोजबीन करने लगे।
इतने में डॉक्टर की नींद खुल गई और वो चिल्लाने लगा। जिसके बाद अपराधियों ने उसकी गला रेत कर और हाथों की नसें काट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। एसपी मोतिहारी ने बताया कि ये एक ब्लाइंड केस था और इसमें किसी पर भी नामजद प्राथमिकी दर्ज नहीं थी, लेकिन मधुबन पुलिस ने हार नहीं मानी और हत्या के मात्र दो सप्ताह के अंदर इस मामले का खुलासा कर दिया और हत्या में शामिल 6 में से 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट