लोकल किराया में भी बढ़ोतरी
प्लेटफार्म टिकट के रेट में हुई बढ़ोतरी के साथ ही रेलवे की ओर से लोकल किराया में भी वृद्धि कर दी गई है. रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रैन की जगह एक्सप्रेस ट्रैन की सेवा शुरू कर दी है, जिसके किराए में भी बढ़ोतरी हुई है. मुसाफिरों को 10 के जगह 30 रूपए देना होगा। आपको बता दे की बुधवार देर रात दिल्ली की तमाम स्टेशन पर ये सेवा शुरू कर दी गयी है. दिल्ली स्टेशन पर लोगों का कहना था कि प्लेटफार्म टिकट जेब पैर असर डाल रहा है। वहीं कुछ मुसाफिरों का ये कोरोना के चलते बंद पड़ी प्लेटफार्म टिकट की सेवा एक बार फिर से शुरू कर दी गयी है. आधी रात से इस सेवा को कहना था, की सरकार के इस फैसले से राज्य और देश में बढ़ोतरी होंगी और रेलवे में बेहतर सुधार होगा।
पटना से निहारिका की रिपोर्ट