भागलपुर : ववरगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने घर में घुसकर पवन यादव नामक अपराधी की गोली मारकर कर दी हत्या ।मृतक पवन यादव अमरेंद्र सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी था जो पिछले 5 महीना पहले जेल से छूटकर बाहर आया था ।अमरेंद्र सिंह का हत्या 2022 ईशवि को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पवन यादव अपने फूफा के घर कुतुवगंज मोहल्ले में रहता था और जमीन का कारोबार करता था ।
आज शाम लगभग 4:00 बजे जब पबन अपने किसी परिजन को लेकर बाजार से घर आया तो घात लगाए अपराधियों ने घर में घुसकर पवन यादव को कनपटी में दो गोली मारा जिससे कि पवन यादव का घटनास्थल पर ही मौत हो गया ।मृतक का जीजा दिलीप कुमार ने कहा कि पिछले 18 मार्च को घर पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी और जब इस घटना को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन देने पहुंचे थे तो आवेदन स्वीकार नहीं किया गया था आज यदि आवेदन स्वीकार हो जाता और अपराधियों पर कार्रवाई हुई रहती तो आज हमारा साला जिवित रहता। घटनास्थल पर सीटी डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि पवन यादव नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और परीजन मानस सिंह ,रंजन यादव,सुनिल यादव सहित कई लोगों पर हत्या आरोप लगा रहे हैं पुलिस जल्द जांच कर आरोपियों के ऊपर करवाई करेगी। आपको बता दें कि मानस सिंह अमरेंद्र सिंह का पुत्र है।