भागलपुर के गंगा नदी में फिर से जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है जिससे भागलपुर के सबौर स्थित फरका गांव के वार्ड नंबर 8 और 9 हर साल की तरह इस बार भी कटने लगे हैं, लोग काफी डरे और सहमे हैं ,वही 2 महीने पहले से कटाव निरोधी कार्य चल रहा था जिसमें काफी अनियमितता देखी जा रही है, गांव वालों का कहना है कि कटाव निरोधी कार्य करने वाले ठेकेदार एक भी काम सही ढंग से नहीं कर रहे हैं जियो बैग पानी के ऊपर रखा जा रहा है उस जिओ बैग को पानी के अंदर देने से कटाव रुक सकता था लेकिन कार्य में अनियमितता के कारण कटाव इस वर्ष भी जारी हो गया जबकि 2 महीने से यह कार्य का ढोंग रचा जा रहा है न तो पदाधिकारी आते हैं ना ही बाढ़ नियंत्रण के लोग। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि सभी अधिकारी ही इसका पैसा लेकर बैठ जाया करते हैं वही आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कटाव निरोधी कार्य करने वाले ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई की जाए जहां तीन मन का बालू भरा जिओ पैक देना चाहिए उसमें भी कटौती की जा रही है उस बैग में बालू ना भरकर वहीं से मिट्टी काटकर भरकर बोरी में दिया जा रहा है जिसके चलते गांव के गांव काट रहे हैं और हम लोग पलायन की स्थिति में आ गए हैं। प्रशासन के द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलता है कोई ठोस कदम नहीं किया जा रहा जिससे हमारा गांव पूर्णरूपेण असुरक्षित है।