फरार राजद विधायक जल्द कर सकते है सरेंडर, पुलिस पहले ही संपत्ति कर चुकी है कुर्क

Sanjeev Shrivastava

पटनाः संदेश विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है पीड़िता की ओर से दूसरी बार कोर्ट में दिए गए 164 के कलम बंद बयान के बाद से फरार चल रहे अरुण यादव जल्द कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं। सेक्स रैकेट कांड में फसे अरुण यादव एक साल से फरार चल रहे है साथ ही उनके नाम पर गैर जमानती वारंट भी कोर्ट जारी कर चुका है। साथ ही उनकी संपत्ति जब्त होने  के बाद भी अरुण यादव कानून की पकड़ में नहीं आ सके है।

इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है और राजद पर निशाना लगाया जा रहा है क्योंकि राजद अभी तक अरुण यादव पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की है।

साथ ही चर्चा यह भी है कि अरुण यादव अगर जेल जाते है तो भी वो राजद के टिकट से संदेश से चुनाव लड़ सकते है अरुण यादव। इस मामले को लेकर राजद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सत्तापक्ष की ओर से बार बार राजद को अरुण यादव मामले को लेकर घेराबंदी कर कर रहा है और ऐसे में राजद की ओर से संदेश से अरुण यादव को ही टिकट दिया जाता है तो संदेश में राजद का नुकसान पक्का माना जा रहा है।

Share This Article