भागलपुर नवगछिया पुलिस ने एक कुख्यात अंतर्राज्जीय बैंक डकैत को गुजरात से गिरफ्तार किया है। बता दें की इसी वर्ष 24 जनवरी को नवगछिया के बैंक ऑफ इंडिया में 20 लाख की डकैती में मुख्य आरोपी था। इसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया की नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा निवासी पंकज सिंह नवगछिया में हुए बैंक डकैती में मुख्य मास्टर माइंड था। इसके ऊपर नवगछिया में 24 जनवरी को एनएच पर स्थित बैंक में लूट की घटना हुई थी जिस संबंध में नवगछिया थाना ने केस दर्ज किया गया था। इसमें 5 अपराधियों की पहले हीं गिरफ्तारी हो चुकी है। बैंक लूट की पूरा घटना का को मास्टर माइंड था हो बिहार हीं नहीं राजस्थान और झारखंड में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था और बिहार के कई थाना क्षेत्रों में भी लूट एवं अन्य घटनाएं किया था। पंकज सिंह अपराधी का नाम है, इसकी जानकारी हमलोगों की मिली की यह गुजरात के भूज जिला अंतर्गत एक गांव में छिपा हुआ है। जानकारी मिलते ही नवगछिया पुलिस की चार सदस्यीय टीम गुजरात गई और वहां के स्थानीय थाना के सहयोग से अंतर्राज्जीय बैंक डकैत पंकज सिंह को गिरफ्तार किया। इसने राजस्थान के अलवर में भी एक करोड़ रुपए लूट कांड में शामिल था। इसने भागलपुर के कहलगांव में भी बैंक लूट की कोशिश की थी लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाया था। खगड़िया में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था। पंकज कुमार पर लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज है।
फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बना कर गुजरात में छिपा था-
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की अंतर्राज्जीय बैंक डकैत पंकज सिंह नवगछिया और कहलगांव में बैंक डकैती करने के बाद वो गुजरात के भूज जिला में फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बना कर रह रहा था। पंकज कुमार को गिरफ्तार करने के बाद जब उससे पूछताछ किया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से तीन फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जप्त किया। इसने एक दो नहीं बल्कि तीन – तीन फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बना रखे थे। तीनों आधार कार्ड में अलग अलग नाम थे, किसी आधार कार्ड में संदीप कुमार शर्मा, किसी में संतोष मिश्रा और किसी में दिलीप कुमार लिखा रखा था और सभी फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में बिहार के गोपालगंज का पता दिया गया था।